जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ में अब नए संक्रमितों की संख्या व प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजगति से बढ़ रहा है। रायगढ़ जिले में भी प्रतिदिन डरवाने वाले आंकड़े आ रहे हैं। वहीं धरमजयगढ़ क्षेत्र में कई दिनों बाद दो कोरोना पॉजिटिव आया है। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में सबइंजीनियर के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। दूसरा मरीज छाल क्षेत्र से है, कुछ दिन पहले यहीं से एक और सबइंजीनियर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जनपद कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी जनपद कार्यालय में अन्य कर्मचारियों का बैठक लिया जा रहा है। पूर्व में एक कर्मचारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी जनपद को सील नहीं किया गया था। जनपद पंचायत लैलूंगा में एक कर्मचारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरी कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया। लेकिन अभी भी धरमजयगढ़ जनपद में अन्यदिनों भी भाँति कार्य चल रहा है। जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ने की सम्भावना है। 07 सितंबर को राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण देख एक आदेश जारी किया है, जिसमे सभी विभाग को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार का बैठक का आयोजन न किया जाए। जरूरी पड़ने पर वीडियों कांफ्रेसिंग या वर्चुवल मीटिंग लिया जाए। लेकिन शासन के इस आदेश का पालन जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के अधिकारी नहीं मान रहे हैं।