जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव क्षेत्र के कबीर कुटिया में मानिकपुरी पनिका समाज ने एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया। कबीर साहेब के बताए मार्ग पर आज चलकर सांत सादगी पूर्वक एक जोड़ी वर कन्या पक्ष को विवाह करा कर शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त मानिकपुरी पनिका समाज ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए। ना बाजा ना गाजा ना सोर ना शराबा के बिना भी नव विवाहित जोड़ी जीवन यापन कर सकते हैं ऐसा अच्छा संदेश दिया है विदित हो की लाखझार के कबीर आश्रम में जिला अध्यक्ष डोकरा दास, की अध्यक्षता में एक जोड़ी शादी संपन्न हुआ जो पिता को कर्ज मुक्त करने का अभियान शुरू किए हैं जिसमें सभी पदाधिकारी की उपस्थिति थी। अक्सर देखा गया है एक बाप अपने बेटी के विवाह के लिए जीवन भर पैसा जोड़कर समाज में बड़ चढ़कर अपने हैसियत से ज्यादा खर्च कर कर्ज तलो दबकर और गरीबी और इज्जत की जिंदगी जीने पर मजबूर हो जाता है इसी का विरोध कर पनिका समाज ने कबीर कुटिया में अपने रितिरीवाज अनुसार बिना खर्च शादी का आयोजन कराया जिसमे धनी दास, जिला अध्यक्ष, पुरुषोत्तम टांडिया, कासी दास, के डी सर्जाल, रामदास, विवेक दास, कमल दास, पिगल दास, कमल दास महंत, की उपस्तिथि रहे।