Home समाचार पढ़ई तुंहर पारा के सफल संचालन के लिए कापू की शिक्षिका को...

पढ़ई तुंहर पारा के सफल संचालन के लिए कापू की शिक्षिका को स्कूल शिक्षा विभाग से मिला प्रशस्ति पत्र

32
0


कापू-जोहार छत्तीसगढ़। आज देश में कोरोना से संकटकाल का दौर है।कोरोना के शुरुआती दिनों में तो पूर्ण लॉकडाउन था।लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति अनुसार कार्य चलने लगा है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल कॉलेज भी बन्द है।लेकिन छत्तीसगढ़ शासन ने छात्रों के पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की।वहीं अब पढ़ई तुँहर पारा के तहत छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में विकासखंड धरमजयगढ़ के कापू जोबी ठाकुरनगर संकुल सोनपुर की शिक्षिका प्रमिला जांगड़े ने निरन्तर करोना काल में पढ़ाई तूहर द्वार में ऑन लाइन तथा मोहल्ला पढ़ाई में निष्ठा से समर्पित होकर कार्य की है।और अपने स्कूल के बच्चो को ऑन लाइन क्लास के माध्यम से कई परेशानी आने के बाद भी अपने ग्रामीण अंचल के बच्चों तथा पालकों को जागरूक करके ऑनलाइन के लिए लगातार प्रोत्साहित कर शिक्षा को जारी रखा है।इस कार्य के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र मिला है।इनको सम्मान मिलने से उनके शिक्षक साथीगण खुश हैं वहीं छात्रों के अभिभावकों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here