Home छत्तीसगढ़ बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला... छत्तीसगढ़ बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला जल्द शुरू होगी बस सेवा By narayan bain - September 1, 2020 98 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर। बस संचालकों का कहना है कि बैठक में सार्थक चर्चा हुई है। हमारी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री सहमत हुए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुई बस सेवाओं के जल्द चलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद उनकी प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है। जिसके बाद एक-दो दिन में बस सेवा शुरू की जा सकती है।राज्य सरकार ने दो महीने का टैक्स माफ कर दिया है, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि आई फार्म और एम फार्म का शुल्क मध्यप्रदेश की तर्ज पर तय होगा। वहीं 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव बस मालिक सरकार को सौपेंगे।बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 21 मार्च से प्रदेश में बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। शासन ने अनलॉक में बस संचालन का आदेश जारी किया था, लेकिन बस संचालक अपनी मांगों को लेकर बस का संचालन नहीं किया था।