Home समाचार रविवार लॉक डाउन को नहीं मान रहे मटन दुकानदार … तहसीलदार की...

रविवार लॉक डाउन को नहीं मान रहे मटन दुकानदार … तहसीलदार की समझाइस का असर नहीं दुकानदारों पर

56
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते पूरे जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। लेकिन स्थनीय प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी दुकानदार लॉक डाउन का नियम को मानने को तैयार नहीं है। जबकि पूर्व में तहसीलदार नगर पालिका अधिकारी और पुलिस मिलकर सभी दुकानों को बंद करवाया था यह तक कि दवाई दुकान, पैट्रोल पम्प को भी बंद करवा दिया था। लेकिन आज तहसीलदार के सख्त निर्देश के बाद भी मटन मार्केट सुबह से ही खुल है। मटन मार्केट के साथ साथ सब्जी दुकान भी खोल दिया गया था। सब्जी दुकानदारों ने तहसीलदार के समझाइस के बाद सब्जी मार्केट को बंद कर दिया और अपने घर चले गए लेकिन मटन मार्केट वाले तहसीलदार के निर्देश को धत्ता बताते हुई मटन दुकान को खोल रखे हैं। जबकि धरमजयगढ़ में भी रुक रुक कर कोरोना मरीज मिल रहे हैं। मटन मार्केट के दुकानदारों ने ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं और न कोई दुकानदार मास्क लगते हैं इनके आगे स्थनीय प्रशासन कुछ भी कर ले ये लोग मानने को तैयार नहीं है प्रशासन आदेश को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here