Home समाचार कोरोना को हराने के लिए अब हर हाल में बंद होना चाहिए...

कोरोना को हराने के लिए अब हर हाल में बंद होना चाहिए लैलूँगा, नगरवासियों की मांग

120
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मे लैलूँगा नगर में पूर्ण लॉक डाउन के माँग अब खुल कर उठने लगी है। कुछ दिनों पूर्व तक जो भी पाजेटिव केस विकास खण्ड लैलूंगा में मिले थे उनकी कोई ना कोई ट्रेवल हिस्ट्री अवश्य थी। पर अब जो केस हमारे विकास खण्ड में मिल रहे है उनकी ट्रेवल हिस्ट्री अब नहीं दिख रही है। विगत दिनों एनजीओ में कार्य करने वालो को रिपोर्ट पाजेटिव आई जो जनता के बीच जा कर कार्य करते थे फिर खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट भी पाजेटिव आई औऱ उनके सम्पर्क में क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ काफी जनप्रतिनधियो का नाम का चर्चा हुआ कुछ तो अपनी जिम्मेवारी दिखाते हुवे स्वयं होम आइसोलेट हो गए औए जॉच करवाने का इंतजार कर रहे है पर बहुतो ने तो अपनी नाम छुपाने के साथ-साथ गैर जिम्मेदारी का परिचय देते हुवे अभी भी खुले आम रूप से घूमना फिरना, और आम जनता के साथ मिलना जुलना अभी भी जारी रखा हुआ है।इस बीच सम्पूर्ण नगर की जनता की हाल बेहाल है वे सब दुआ कर रहे है कि खाद्य अधिकारी के सम्पर्क में आए हुवे किसी भी शख्स की रिपोर्ट पाजेटिव ना आए। अगर इनमें से किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आती है तो नगर में उनके सम्पर्क में आए हुवे अन्य लोग भी इस बीमारी की चपेट में अवश्य आ जाएंगे औऱ फिर स्थिति को सम्भलना किसी के बस में नही होगा। नगर के अनेक नागरिकों ने दबे स्वर के साथ साथ खुल कर भी अब लॉक डाउन की माँग करने लगे हैं।

शहर वासी कर रहे लॉक डाउन की मांग


राजेश सिंघानिया मिल मालिक- हम सभी को अपने कर्तब्यों का स्वयं पालन करते हुवे किसी भी अधिकारी के आदेश का इंतजार किए बिना स्वयं ही अपनी प्रतिष्ठान बंद करने का पहल करना चाहिए अगर हम सब अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर स्वयं ही घरों पर बैठ जाएंगे तो हमे किसी भी प्रकार की लॉक डाउन की आवश्यक्ता नही होगी और इससे हम सभी स्थानीय प्रशासन की मदद भी कर सकेंगे।

आदित्य बाजपेयी पार्षद नगर पँचायत लैलूँगा- अब नगर के समस्त व्यवसायी आपस मे सहमति बना कर नगर में पूर्ण लॉक डाउन की माँग करें और स्वस्थ्य विभाग के माध्यम से जाँच की संख्या ज्यादा से ज्यादा करवा कर इस महामारी का आतंक हमेशा के लिए खत्म कर दे।

हितेश सिंघानियां कांग्रेस नेता- सिंघानिया का कहना है कि अब जब पूरे जिले में लॉक डाउन है सिर्फ लैलूँगा को छोड़ कर तो अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कर गम्भीरतापूर्वक लॉक डाउन की ओर कदम बढ़ाना चाहिए तभी हमरा नगर सुरक्षित रहेगा।

कनिष्क मित्तल युवा नेता- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से नगर में पूर्व की भांति कम्प्लीट लॉक डाउन (कर्फ्यू) लगाना चाहिए, और साथ ही नगर की समस्त जनता को भी लॉक डाउन के नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दिया जाना चाहिए, साथ ही प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लॉक डाउन सम्पूर्ण रूप से सफल रहे जिसमे जनता की भी सहभागिता ली जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here