जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले में सड़कों का बहुत बुरा हाल है। वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से राजकीय राजमार्ग की हालत दयनीय हो गई है। सड़क खराब होने की वजह से वाहन चालक हलकान व परेशान हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो मुसीबत बन गई है। बात करें धरमजयगढ़ से पथलगांव तक या धरमजयगढ़ से हाटी मार्ग की जहाँ सड़क कम गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। सडक में एक फीट से लेकर 3-4 फीट तक गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहनों का चलना भी दुश्वार हो गया है। और सिसरिंगा के पास तो सड़क में गड्ढ़े होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस तरह से धरमजयगढ़ और पथलगांव के बीच का सफर तय करना बेहद ही खतरनाक माना जा रहा है। वही कभी-कभी वाहन चालकों के साथ ऐसा भी होता है।की चार पहिया वाहन को उठाकर पार करना पड़ रहा है जिससे इस सड़क में आय दिन बड़े छोटे सभी वाहन फंस रहे है। इसी तरह हर दिन चालकों को इस सड़क से गुजरने पर गाड़ियों के खराब होने या फंसने की संभावना बनी रहती है। वहीं लगता है कि सड़क किसी अनहोनी को आमंत्रित कर रहा है।