Home समाचार विकासखंड लैलूंगा क्षेत्र के लमडाड़ का हाईस्कूल भवन हुआ जर्जर, स्कूली छात्र-छात्राओं...

विकासखंड लैलूंगा क्षेत्र के लमडाड़ का हाईस्कूल भवन हुआ जर्जर, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बन सकता है खतरा

120
0

लैलूंगा – जोहार छत्तीसगढ़।

विकास खंड क्षेत्र से दूरस्थ अंचल में लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लमडांड़ का हाई स्कूल भवन अत्यंत जर्जर हो चुकी है, हालांकि कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूल फिलहाल बंद पड़ी हुई है लेकिन शासकीय हाई स्कूल भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण भविष्य में यदि कक्षाएं लगती है तो यहां के छात्र-छात्राओं पर भवन गिरने की संकट मंडरा रही है। विगत 10 वर्ष पूर्व बनी शासकीय हाई स्कूल का निर्माण अत्यंत घटिया तरीका से होने के कारण हाईस्कूल की दीवारों में दरार आने लगी है वही छत टूट कर नीचे गिर रहे हैं, ऐसे में यदि भविष्य में स्कूल में पढ़ाई का संचालन होता भी है तो स्कूली छात्रों के लिए काफी खतरे की संभावना बनी है। इस संबंध में ग्राम वासियों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन सामग्रियों का इस्तेमाल करने के कारण हाई स्कूल भवन ढहने की कगार पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here