Home समाचार छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा सफेद भालू ,लोग देखकर हुए अचंभित

छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा सफेद भालू ,लोग देखकर हुए अचंभित

77
0


जोहर छत्तीसगढ़-कोरिया। छत्तीसगढ़ या भारत देश प्रायः काले रंग का भालू पाया जाता है। लेकिन सफेद भालू कहने से मन उत्सूकता बढ़ जाती है। इसलिए कि सफेद भालू पृथ्वी के अंतिम छोर अर्थात आर्कटिक महासागर और उसके आस-पास के समुद्री और भूमि क्षेत्रों में पाए जाते हैं, लेकिन सफेद भालू छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दिखाई दें तो आश्चर्य से कम नहीं है। वन विभाग के अफसरों ने कोरिया में सफेद भालूओं के पाए जाने की पुष्टि भी की है। कोरिया जिले के चिरमिरी क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ सफेद भालू नजर आया। इस भालू को देखने वाले चिरमिरी के डोमनहिल शिव मंदिर निवासी इलियास अहमद सिद्घिकी ने बताया कि पिछले एक माह से सफेद भालू मेरे घर के खेत में कई बार दिखाई दिया है। खेत में लगे कटहल के फलों को भी खाया है। जिसकी मैंने मोबाइल से फोटो भी खींची और वीडियो भी बनाया है। सफेद फरों वाला यह भालू बीते 15 दिनों से मेरे खेत में आ रहा है। यह भालू जब कटहल के पेड़ पर चढ़ रहा था। उसी वक्त मेरे पत्नी की नजर पड़ गई और वह चीख उठी। सोमवार की रात को शोरगुल की आवाज सुनकर वह जंगल की ओर चला गया। यह भालू इस क्षेत्र में बार-बार दिख रहा है। इसके बाद इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई हैं। चिरमिरी वनमंडलाधिकारी एसडी सिंह मौके पर पहुंचे और अमले को सफेद भालू पर नजर रखने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here