लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। महामारी के संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को लेकर पुलिस विभाग ने नगर सहित गांव-गांव में मास्क का वितरण किया जिसके बाद भी लोगों में अब तक जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। लैलूंगा पुलिस तथा नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड चौक में बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 200 रुपए का चालान काटा। पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही के दौरान भी कार्यवाही ना करने को लेकर कई विआईपीओ के फोन आते हैं और छोड़ने का आग्रह किया जाता है जो कि हमारे समाज के लिए काफी शर्मनाक बात है। प्रशासन द्वारा कोविड-19 के प्रति सजग होकर लगातार कार्य किया जा रहा है विगत दिनों पूर्व रक्षाबंधन पर्व पर रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के मद्देनजर पूरे जिले भर के पुलिस थानों तथा चौकियों में एक रक्षा सूत्र मास्क का मुहिम चलाया गया था जिसके तहत पूरे जिले भर में मास्क का वितरण किया गया था परंतु लोगों में अब तक जागरूकता नहीं आई है जबकि धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरी क्षेत्रों में भी कोरोना अपना पैर पसार रही है।