जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को पकड़ कर धरमजयगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया। 9 अगस्त 2020 को टाउन पेट्रोलिंग गश्त के दौरान थाना प्रभारी धरमजयगढ़ मनोरमा कुर्रे एवँ उनकी टीम निचेपारा धरमजयगढ़ की ओर निकली थी।जहाँ मुखबीर से सूचना मिली कि कापू रोड़ में एक युवक अवैध रूप से अपने घर में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है। जिसे घेराबंदी कर शराब बेच रहे युवक ऋषि कुमार अग्रवाल पिता स्व महादेव अग्रवाल उम्र 41 वर्ष को पकड़ लिए।युवक के पास से दो झोला में आप्टर डार्क 1 बोतल,रिगल टालोन्स विस्की 1 बोतल, रकऑन विस्की 1 बोतल, लीजेंड प्रीमियर विस्की 1 बोतल,लीजेंड प्रीमियर अद्धि 2 नग, लिरोई विस्की हाफ 1 नग, पार्टी स्पेशल ब्लेक पव्वा 11 नग, ट्वेंटी ट्वेंटी स्पेशल विस्की पव्वा 3 नग,एसी नीट पव्वा 05 नग,नम्बर वन पव्वा 7 नग, फ्रंटलाइन पव्वा 2 नग, जुमला 09 लीटर जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 9 हजार रुपये है।पुलिस ने मौके पर देहाती नालसी कायम कर विवेचना में लिया गया और थाना पहुंच कर अपराध पंजीबद्ध किए। आरोपी को शराब बिक्री करने एवं रखने का कोई वैध कागजात लायसेंस नही होना बताकर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि उक्त युवक को पहले भी अवैध शराब बिक्री पकड़ा चुका है।