कोरबा-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में अवैध गांजा रेड कार्यवाही कर गांजा जप्त कर आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया। मुखबीर जरिये सुचना मिली कि ग्राम कनकी के तरफ से दो व्यक्ति वाहन कार क्रमांक सीजी 11 एजी 3382 मारूति बैगानार में अवैध गांजा लेकर कोरबा कि ओर बिक्री करने जा रहे हैं। मुखबीर सूचना पर तत्काल उरगा पुलिस द्वारा कथरीमाल के पास उक्त वाहन को घेरा बंदी कर पकडा जो वाहन में दो व्यक्ति मिले जिनका नाम पुछने पर अपना नाम करण कुमार लहरे व अमर दास अनंत जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताये एनडीपीएस प्रावधानो के तहत कार की तलाशी लिया गया जो कार के सीट के बीच में दो प्लास्टिक के पीलेरंग के बोरा में भरा 40 किलो ग्राम कीमती 4 लाख मादक पदार्थ गांजा मिला है। जिसे जप्त कर आरोपियो को न्यायिक रिमांण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल के नेतुत्व में थाना उरगा के सउनि राकेश कुमार गुप्ता, प्रआर. अजय सिंह उदय सिंह ठाकुर, आर हितेशराव, अभिजीत पाण्डेय, उमेश दुबे विकास कोशले सैनिक 217 शान्तनु राजवाडे की सराहनीय भूमिका रही है।