जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना चीन से होते हुए पहले देश में फिर प्रदेश अब वर्तमान में हमारे आसपास के क्षेत्र में आ चुकी है । इन दिनों धरमजयगढ़ में कई संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं । कईयों के ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है । गत दिनों से धर्मजयगढ़ की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही हो । यहां एक व्यक्ति की मृत्यु इसी कोरोनावायरस से हो चुकी है वर्तमान जानकारी के अनुसार यहां लगभग 60 से 70 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है । साथ ही 4 लोगों को कोरोनावायरस की पुष्टी हो चुकी है । ऐसी स्थिति में धर्मजयगढ़ भी इस कोरोनावायरस की चपेट में पूर्ण रूप से ना आ जाए इसी मद्देनजर धरमजयगढ़ एनएसयुआई के ब्लॉक अध्यक्ष अमित आनंद ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द धर्मजयगढ़ नगरीय क्षेत्र को पूर्ण रूप से लॉक डाउन करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है । इस भयावह स्थिति में भी धरमजयगढ़ के अधिकतर जन बिना माक्स के इधर-उधर के इधर उधर घूमने से बाज नहीं आ रहे है । इस पर प्रशासन द्वारा नित्य प्रतिदिन समझाइश दी जा रही है जिस पर अमल करते हुए अधिकतर लोग मार्क्स के साथ ही अपनी दिनचर्या को पूर्ण कर रहे हैं । प्रशासन की इस कार्यवाही से नगर में काफी सुधार देखा गया है । इसके बावजूद भी धरमजयगढ़ को एक सुरक्षित और कोरोनावायरस से मुक्त बनाने हेतु संपूर्ण लॉक डाउन की भी आवश्यकता है ।
अमित आनंद में सभी से यह निवेदन किया है कि सभी अपने जरूरी कार्य के अलावा घर से बाहर ना आए । नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें। स्वयं जागरूक होकर एवं औरों को जागरूक कर कि हम इस कठिन परिस्थिति से निपट सकते हैं ।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी सब्जी दुकानों एवं अन्य दुकानों की समय सीमा निर्धारित की गई है । इस पर भी सही रूप से अमल करने हेतु सभी दुकानदारों से अपील करते हुए अमित आनंद ने कहा की उनके दुकानों में आए हुए सभी ग्राहकों को बिना मार्क्स के देखने पर उन्हें किसी प्रकार की सामान आदि ना दिया जाए । ऐसे ही छोटे-छोटे कदमों से हम इस करो ना जैसी महामारी पर विजय पा सकते हैं ।