लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को वन अधिकार पट्टा वितरण किए जाने हेतु निर्धारित तिथि तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके तहत जनपद कार्यालय के सभागार कक्ष में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में पात्र लोगों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासियों के हित में किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के हित में सदैव तत्परता से कार्य करती है और आगे भी करेगी साथ ही आने वाले समय में छूटे पात्र लोगों को भी वन पट्टा जल्द दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी देवेंद्र प्रताप ने सरकार के वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम का स्वागत किया। इसके अलावा मनोज अग्रवाल तथा ठंडा राम बेहरा ने भी पट्टा वितरण किए जाने की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भजन साय सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण पैकरा, उपाध्यक्ष लखन सारथी, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी मित्तल, कांग्रेस अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा, नगर उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, बीडीसी मनोज अग्रवाल, नरसिंह सिदार, सभापति परमेश्वरी प्रधान, शांता भगत, जयलाल मांझी के साथ क्षेत्र के अन्य बीडीसी तथा सरपंच सचिव आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।