रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने ऐतिहासिक “भारत छोड़ो आंदोलन” दिवस की पूर्व संध्या पर “चीन भारत छोड़ो “का नारा बुलंद करते हुए अभियान का श्री गणेश किया।
कैट की रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष पवन बसंतानी ने कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी गण के मार्गदर्शन में रायगढ़ में यह अभियान प्रारम्भ किया।
वर्तमान हालात में भारत के बाजार को चीन मुक्त करना अत्यंत आवश्यक हो चूका है। चीनी उत्पादों से देश के रिटेल बाजार को मुक्त करते हुए आत्मनिर्भर भारतीय बाजार बनाना ज़रूरी है इस वजह से चीन पर अपनी निर्भरता समाप्त करने के लिए कैट ने “चीन भारत छोड़ो ” का नारा बुलंद किया है। रक्षाबंधन पर्व में कैट के हिंदुस्तानी राखी मनाने की पहल को राष्ट्र व्यापी समर्थन हासिल हुआ था,
एक अनुमानित तौर पर इस पर्व में चीन को राखी व्यापार से 4 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाई है।
*कैट रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष पवन बसंतानी एवं पदाधिकारी गण गोपी सिंह, सुनील अग्रवाल ने अपील की है कि इस मुहीम से शहर वासी एवं सभी व्यापारी बंधु गण जुड़ें तथा सामाजिक दुरी एवं सुरक्षा के सभी नियम का पालन करते हुए इस मुहीम को अविस्मरणीय बनायें।*