Home समाचार पुलिस अनुविभाग धरमजयगढ़ क्षेत्र में “एक रक्षासूत्र मास्क का” मुहिम में दो...

पुलिस अनुविभाग धरमजयगढ़ क्षेत्र में “एक रक्षासूत्र मास्क का” मुहिम में दो लाख से ज्यादा मास्क का होगा वितरण

154
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस वैश्विक बीमारी ने भारत में भी कोहराम मचा रखा है। यह एक संक्रमित बीमारी है जो संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है। जिसके लिए शासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क या फेसकवर अनिवार्य कर दिया है। जिसका पालन नहीं करने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। कोरोना काल के शुरुआती दिनों में पूर्ण लॉकडाउन लेकिन अभी शर्तों के साथ लॉक डाउन में ढील दी गई है। जिससे खतरा बढ़ गया है। लेकिन कोरोना को हराने देवदूत बनकर स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मचारी देवदूत बनकर दिनरात मेहनत कर रहे हैं। वहीं इस लड़ाई में समाजसेवी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना को हराने की कड़ी में रायगढ़ जिले की पुलिस विभाग ने “एक रक्षासूत्र मास्क का” मुहिम चला रही है। जिसमें रक्षाबंधन के दिन पूरे जिले में कई लाख बांटने की तैयारी चल रही है। इस मुहिम को सफल बनाने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक ने भी कमर कस ली है। और अनुविभाग क्षेत्र में आने वाले सभी चौकी थानों में तैयारी हेतु बैठक पूरी हो चुकी है। इस मुहिम के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यवसायी, कर्मचारियों एवँ समाजसेवियों से अपील की गई कि सभी मास्क देकर सहयोग करें। पुलिस विभाग के इस तरह के नेक मुहिम में लोग आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।एसडीओपी नायक ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा मास्क बांटा जायगा जिसमें थाना धरमजयगढ़ में 40 हजार, थाना कापू 25 हजार, चौकी रैरूमा 10 हजार, थाना लैलूंगा 35 हजार, थाना घरघोड़ा 60 हजार, एवँ थाना तमनार 75 हजार मास्क शामिल है। पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही “एक रक्षासूत्र मास्क का”मुहिम का जनता तारीफ भी कर रही है और इससे जुड़ भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here