कुनकुरी-जोहर छत्तीसगढ़। जशपुर जिले में हिंदू विरोधी गतिविधियों की खबर आते रहती है। कुनकुरी से कुछ ही दूरी पर ग्राम भण्डरी से लगा भदेसर पहाड़ में वर्षों पुरानी शिवलिंग को खंडित करने का मामला सामने आया था। जो जशपुर जिले की शांत फिजा में सदभावना बिगाड़ने का प्रयास लगता है। तो वहीं एक नया मामला सामने आया है जिसमें गौ हत्या का प्रयास करने का आरोप है। ग्राम जोकरी के ग्रामीणों ने कुनकुरी थाने में शिकायत की है कि बीते रात्रि को रविंद्र पिता लझरुराम,रायमोन खलखो पिता दुमनिक, ईसाक खलखो पिता झिरो एवँ ललित मिंज निवासी भण्डरी द्वारा कई गाय बैलों को ले जाया जा रहा था। जिसे जोकरी के लड़कों ने पूछा तो बताए कि हम लोग खरीद कर ले जा रहे हैं । इनका मांस बना कर खाएँगे। जिस युवकों ने गाँव वालों को जानकारी दी और गांव वाले इकट्ठा हो गए। जिसे देख आरोपी भागने लगे। लेकिन गांववालों ने तीन लोंगों को घेर कर पकड़ लिया। वहीं ललित मिंज वहाँ से भाग निकला। लोंगों ने बताया कि गायों को बेरहमी से मारा पीटा गया है उनके सींग तोड़ दिए गए हैं वहीं सभी के शरीर से लहू बह रहा है। जिकरी के ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी जिस पर आगे की कार्यवाही जा रही है। वहीं इस विषय पर हमारे संवाददाता ने सांसद गोमती साय से बात की तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दुखद है। सभी को अपने अपने धर्म के प्रति आस्था है। हिंदू धर्म के लोग गाय को माता मान कर उसकी पूजा करते हैं। इस तरह के गौहत्या पर सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आकर रोक लगाने की जरूरत है।