लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ इकाई लैलूंगा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार को ज्ञापन सौंपा। अंशकालीन सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि विकासखंड के सभी स्कूलों में कोविड-19 सेक्टरों की सफाई करना एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच के पास शिक्षकों की उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करवाना मूल रूप से एक भृत्य के रूप में कार्य करना होता है और दिनभर कार्य बाद भी प्रति माह 2000 की राशि दी जाती है तथा विगत 10 वर्षों से सेवा कार्य करने के बदले कम मजदूरी मिलने से परिवार का भरण पोषण ठीक तरह से नहीं हो पाता जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। संगठन के पदाधिकारी ने सभी परिस्थितियों को देखते हुए विधायक से मांग की कि पूर्णकालीन तथा नियमितीकरण कर कोविड 19 सेक्टरो में काम करने के लिए मानदेय दिया जाए। विधायक को ज्ञापन देने के दौरान अध्यक्ष शौकिलाल भगत, उपाध्यक्ष कालिदास गुप्ता, सचिव रघु राम चौहान, कोषाध्यक्ष शिव कुमार राठिया, सहसचिव रुद्र कुमारी खलखो, मीडिया प्रभारी श्रवण टंडन, संचालक छबील यादव, प्रवक्ता पीतांबर यादव, महामंत्री उमा चौहान, संरक्षक कलावती सिदार, संगठन मंत्री ललिता सिदार, सोनाजोरी संकुल अध्यक्ष गोपाल सिदार, जगन्नाथ यादव के साथ अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।