Home समाचार बहुमत हमारी, अल्पमत की नगर सरकार सोच-समझकर निर्णय ले- टारजन भारती

बहुमत हमारी, अल्पमत की नगर सरकार सोच-समझकर निर्णय ले- टारजन भारती

169
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कल 31 जुलाई को नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के परिषद की बैठक को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल की बैठक  संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विशेष विचार विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पार्षद दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती ने कहा कि इस समय सख्त से सख्त निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय परिषद की बैठक में किसी भी गैर जनप्रतिनिधि को नहीं बैठने दिया जाएगा। टार्ज़न भारती ने कहा कि पिछले परिषदों की बैठक में देखा गया है कि अध्यक्ष के पति कई पार्षदों के पति बैठक में बैठकर बहस में हिस्सा लेते हैं। जो कि असंवैधानिक है। विदित हो कि नगर पंचायत धर्मजयगढ़ में अल्पमत के बावजूद  कांग्रेस की सरकार है। उपाध्यक्ष टार्जन भारती ने बैठक में विषय रखते हुए कहा कि  हम विपक्ष में जरूर हैं, लेकिन बहुमत हमारी है। सत्ता पक्ष ने विपक्ष को यह कहते हुए अहमियत नहीं दिया था कि हम किसी भी  कार्य को पीआईसी में पास कर लेंगे। शायद उन्हें यह नहीं पता था कि पीआईसी में  पास किए गए कार्यों को भी पुनः परिषद के बैठक में प्रस्ताव  पास करना पड़ता है। इसी तरह बहुमत वाली विपक्ष को अनदेखी करते हुए और कई निर्णय लिए गए हैं, जिसका खुलकर विरोध करने का विचार पार्टी ने किया है। बैठक में अपना विचार व्यक्त करते हुए टीकाराम पटेल ने कहा कि हम नगर विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की बात कह चुके हैं लेकिन नगर की सत्ता पर काबिज अल्पमत की सरकार अपनी मनमानी नही छोड़ रही है और पार्षदों को विश्वास में लिए बगैर एजेंडा तय कर रही है। बैठक में नगर पंचायत के पुर्व अध्यक्ष महेश चैनानी, मंडल भाजपा महामंत्री जगन्नाथ यादव,भरत साहू, पार्षद एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय यादव, सुरेश राठिया, मंजिला अगुस्टिन एक्का,श्रवण राठिया, नंदलाल प्रजापति  उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here