जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूरा देश कोरोना संक्रमण का मार झेल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। शासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अनेक निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवँ मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन शासन के इस आदेश को कई शासकीय कर्मचारी ही मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे ही एक पंचायत सचिव को आज जुर्माना हुआ है। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्दकुमार चौबे ने वन अधिकार पत्र सम्बन्धित सभी पंचायत सचिवों की बैठक बुलाई थी। उक्त बैठक में ग्राम पंचायत गोलाबुड़ा के सचिव कुसुम राठिया बिना मास्क लगाए पहुंच गई। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर जनपद सीईओ पटेल ने उक्त सचिव पर बिना मास्क के लिए दो सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया। जिससे आस पास और भी बिना मास्क पहुंचे लोगों में खलबली मच गई। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही आवश्यक है।