रायपुर-जोहार छत्तीसगढ़। चीनी वायरस अब प्रदेश में विस्फोटक रूप में आ गया है।आज फिर 249 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। वहीं आज प्रदेश में 03 लोगों की मौत भी होने की पुष्टि हुई है। आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही पाए गए हैं।आज पाए गए मरीजों में राजधानी रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलासपुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर चाम्पा से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 06, रायगढ़ से 9, जशपुर, बलौदाबाजार, राजनंदगांव से 04-04, कवर्धा से 02, कोरबा और नारायणपुर से 01-01 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज जहां रायपुर से हैं वहीं दुर्ग में भी कोरोना बम फटा है। प्रदेश में आज 03 कोरोना मरीजों के मरने की भी खबर है। इसमें एक 10 वर्षीय बालिका भी शामिल है। बालिका जो कृष्णनगर निवासी है वो हिपोटाइटिस समेत कई गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। इसके अलावा एक 58 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ा है वे भी कई गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। हालांकि सभी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।हालांकि प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा गई है।जिससे संक्रमण के बढ़ते आँकड़ों में कुछ कमी आने की संभावना है।लेकिन अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि कोरोना अब बाजार में घूमने लगा है।