Home समाचार पोस्टमार्टम के बाद हुआ हाथी का अंतिम संस्कार, सांसद गोमती साय रही...

पोस्टमार्टम के बाद हुआ हाथी का अंतिम संस्कार, सांसद गोमती साय रही उपस्थित

74
0


जोहर छत्तीसगढ़-तपकरा
पिछले माह प्रदेश में लगातार कई हाथियों के मरने के बाद आज फि र एक हाथी की मौत हो गई। आपको बता दें कि जशपुर जिले के तपकरा के खकसीटोली गांव के एक घर में लगे करेंट वायर की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी थी। हाथियों से बचने के लिए इस बस्ती के एक दम्पत्ति ने अपने घर को करेंट वायर से घेर दिया था। ताकि जब भी हाथी घर में घुसने की कोशिश करे वो चपेट में आ जाये और शुक्रवार की सुबह ऐसा ही हुआ। जिस पर वन विभाग ने उक्त दम्पत्ति के ऊपर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर दिया है। बहरहाल मृत हाथी का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृत हाथी के अंतिम संस्कार में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय भी पहुंची। उन्होंने सबसे पहले मृत हाथी को श्रद्धांजलि दी अंतिम संस्कार में भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here