Home समाचार शाहपुर गोठान में हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की हुई...

शाहपुर गोठान में हरेली पूजा के साथ गोधन न्याय योजना की हुई शुरुआत

156
0


भरतलाल साहू, जोहर छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़। सावन अमावस्या के दिन छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार मनाया जाता है।छत्तीसगढ़ सरकार हरेली के दिन गोधन न्याय योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी।जिस पर विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत शाहपुर के गोठान में हरेली के अवसर पर योजना की शुरुआत की गई।20 जुलाई को गोठान में उपस्थित लोगों द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना के साथ गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई।जहाँ आज लगभग 10 क्विंटल गोबर खरीदी गई।गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्त्वपूर्ण योजना है जिसमें 2 रुपये प्रतिकिलो के दर से गोबर की ख़रीदी की जायेगी।गोठान संचालन समिति द्वारा यह गोबर खरीदी की जाएगी।शासन की मंशा है कि गोधन न्याय योजना से गोपालन करने वालों को लाभ होगा।वहीँ खुले में घूमने वाले पशुओं से जो फसल की नुकसान होती है उसमें कमी आयेगी।शासन इस गोबर से वर्मीकम्पोस्ट बनाकर सहकारी समितियों के माध्यम से बेचेगी।पूरे प्रदेश में आज इसकी शुरुआत की गई है।शाहपुर गोठान में उपस्थित लोगों ने पौधरोपण भी किए।इस अवसर पर जनपद सदस्य वीणा विश्वास,मण्डल अध्यक्ष नीलमणि पटेल,टीएसएस उपाध्यक्ष गोविंद साव,सरपंच नवधाराम कंवर,उपसरपंच गजानंद पटेल,माधवराम पटेल,गजानन्द पटेल,जनपद एडीओ राजाराम राठिया,क्षेत्रिय समन्यवक विनीता कुल्लू,कृषि विभाग से लालकुमार साहू,बिहान योजना दुर्गापुर क्लस्टर की पीआरपी प्रेमलता बैरागी,महिला समूह सरस्वती यादव,भगवती साहू,किरण पटेल, सन्तोषी कंवर,सचिव, रोजगार सहायक,पंचगण,महिला समूह की सदस्य एवँ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here