दिनेश जोल्हे-जोहार छत्तीसगढ़।
सारंगढ़- पहले ग्रामीण क्षेत्रो में किसी महिला के साथ कोई छेड़छाड़ होने पर ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक बुलाकर मुख्या और ग्राम पंचायत पदाधिकारी ग्रामीणों के समक्ष जुर्माना कर पूरे गांव में घुमाते हुए मांफी मंगवाते थे लेकिन आज पूरा डिजिटल ऑनलाइन होने के बावजूद भी 7 माह का गर्भवती महिला कोसीर थाने में भूखे प्यासे लगभग 3-4 घंटो तक अपने पति के साथ कोसीर थाना प्रांगण में बैठे रही फिर भी किसी प्रकार का प्रशासन द्वारा मदद नही मिल पाया ततपश्चात शिकायत कर्ता पीड़िता आगे अपनी आपबीती रोते हुए बया करती और कहती है कि बहुत बार गिड़गिड़ाने के बाद पुलिस ने बात सुनी लेकिन सुनी भी तो पुरुष पुलिस द्वारा बार बार पूछा जा रहा था कि कैसे हुआ..कैसे..हुआ महिला रो-रो कर कहती रही अपनी आप बीती बताती रही अपने पेट मे पल रहे 7 माह कि बच्चा को पेट मे संभालते हुए बिना खाये पिये आपबीती को गिनती रही फिर भी थाने वाले साहब पूछते रहे।
दरअसल पूरा मामला सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोसीर थाना से महज 12 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत परसकोल का आश्रीत गांव गायदरहा का है जहा पीड़िता अपने घर मे अकेली थी वहां सरपंच ग्राम पंचायत परसकोल जगबंधु सोनवानी गया और पीड़िता से उनके पति के बारे में पूछने लगा तो पीड़िता ने बताया कि नाले तरफ गए हुए है पीड़िता की बात सुनते ही उनके अकेले होने का फायदा उठाते हुए उनके हाथ,बाह को पकड़ कर बाजबेट में लिटा दिया और मेरे छाती और कमर पर हाथ डालते हुए जबरजस्ती करने लगा तभी मैंने जोर जोर से चिल्लाने लगी तब मेरी पति आकर स्थिति को देखकर मेरे और पति और जगबंधु सोनवानी के बीच झगड़ा हुआ और मेरे बाल को खींचकर हाथ मुक्के से मारने लगा और जान से मार देने की धमकी दिया
पीड़िता की इस लिखित शिकायत पर थाना कोसीर में आरोपी के विरुद्ध
भा.द.स. के धारा 354,506,323 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
क्या कहते है थाना प्रभारी
दोनों पक्षकारों के विरुद्ध शिकायते मिली है पीड़िता की शिकायत पर जगबन्धु सोनवानी के विरुद्ध धारा 323,354,506 और संजय पटेल की शिकायत पर मनाराम,तिरिथ एक अन्य के विरुद्ध धारा 294,323,34, 341,506 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।
विजय पैकरा
थाना प्रभारी कोसीर