जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना अब तेजगति से देश में फैल रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो चुकी है।शुरुआती दिनों के पूर्ण लॉक डाउन के बाद अब देश में अन लॉक डाउन की प्रक्रिया चल रही है।जिससे कोरोना संक्रमण ज्यादा बढ़ रहा है।इस अनलॉक डाउन में रायगढ़ कलेक्टर ने पूरे जिले में सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है।लेकिन इसका असर धरमजयगढ़ में दिखाई नही देता है।यहाँ तो सामान्य दिनों की तरह कई दुकान खुले दिखाई देते हैं।रविवार को आवश्यक वस्तु की दुकान/ प्रतिष्ठान,दवाई दुकान,दूध,फल सब्जियों की दुकानों को खोलने की अनुमति है।लेकिन धरमजयगढ़ शहर में तो कई होटल,पान दुकान सहित अन्य दुकान खुले हैं वहीँ सप्ताहिक बाजार में भी भीड़ भाड़ है जहाँ मास्क व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मन्त्रिमण्डल की बैठक में कई फैसले किए हैं।जिसमें जिले की स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दी गई है।एक तरफ कोरोना को लेकर शासन गम्भीर नजर आती है।लेकिन धरमजयगढ़ को देख कर लगता है सब कुछ सामान्य है।या यहाँ शासन प्रशासन मौन है।वहीँ लगता है कि शासन के बिना अनुमति के खोले दुकानदारों को कानून का कोई भय नही है।अपने स्वार्थ के लिए औरों को कुँए में ढकेलने जैसी कहावत चरितार्थ होती नजर आती है।अब कोरोना क्वारँटाइन सेंटर या होम आइसोलेसन से बाहर आकर बाजार में घूमने लगी है।क्योंकि अब कई ऐसे कोरोना मरीज मिल रहे हैं जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है।