घरघोड़ा-जोहार छत्तीसगढ़।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम उरांव का बुधवार की दोपहर तीन बजे हृदयघात से स्थानीय जिला अस्पताल में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।
वे दोपहर में आश्रम के मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। डॉ प्रवीण और कार्यकर्ता उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने आपात चिकित्सा कक्ष में उपचार के लिए भर्ती किया, यहां दोपहर तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय जगदेवराम जी 1995 से अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे थे। उन्होंने वनवासियों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कई काम किए हैं। यही नहीं 1975 से 77 तक आपातकाल की विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष भी किये ।
स्वर्गीय श्री जयदेव राम जी वनवासीयों के लिए ही नहीं वरन समाज के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहें हैं, आज पूरे देश में उनका कार्य से हमारा राज्य व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, उनका हमारे बीच आज नही रहना अपूर्णीय क्षति है। नियति के आगे सबको एक ना एक दिन झूकना पड़ता है, प्रकृति उन्हें अपने गोद मे समाहित कर लिया ।
कहते हैं कि आत्मा अमर है,कही ना कही समाज के हित में वे फिर इस मां भारती के गोद में समाज सेवा के लिए उनका अवतरण अवश्य होगा।ऐसे मन को ढांढस बांधते हुए, आज उनको याद कर सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि दिया गया । इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उद्धव बारीक,पूर्व खंड संघ चालक घरघोड़ा,अरूण धर दीवान भाजपा जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य, मनबोध पटेल जिला कार्यवाह,रा.स्वयं से.संघ, सूनील सिंह ठाकुर,सचिव अधिवक्ता संघ, राजीव दूबे,जिला व्यवस्था प्रमुख, रा.स्वं.से.संघ, डॉ.आरएस यादव जिला महाविद्यालयीन छात्र प्रमुख, रा.स्वं.से.संघ घरघोड़ा विकास केशरवानी आईटी सेल घरघोड़ा भाजपा, धीरेन्द्र सिन्हा, जयराज पैंकरा खंड संयोजक, कल्याण आश्रम, श्रवण चौहान, प्राचार्य, पटेल सोनसाय, व सरस्वती शिशु मंदिर के अन्य आचार्य व समाजसेवी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किये ।