जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूरे विश्व में आतंक मचाने वाला कोरोना छत्तीसगढ़ में भी कहर बरपा रहा है। एक एक करके रायगढ़ जिले में इसका आंकड़ा डेढ़ सौ होने वाला है। कई दिनों बाद धरमजयगढ़ में भी आज कोरोना पॉजिटिव मिला है।ग्राम पंचायत सिसरिंगा क्वारँटाइन सेंटर में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। जिसे ईलाज हेतु ले जाने की तैयारी चल रहा है।कोरोना के शुरुआती दिनों में लोग ज्यादा सावधानी बरत रहे थे।लेकिन अब तो बाजार या सार्वजनिक जगहों को देखकर लगता है कि कोरोना पृथ्वी से ही समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3679 संक्रमितों की पहचान हो चुका है। वहीं 2903 लोग इस बीमारी से जंग जीत कर घर जा चुके हैं।