Home समाचार कोरेंटाइन में रखे प्रवासी मजदूर के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार

कोरेंटाइन में रखे प्रवासी मजदूर के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार

97
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव
एनएच 43 पत्थलगांव से लगे ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज में प्रवासी मजदूर को कोरेंटाइन किया गया जिसमें मुनिस्पल विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही नजर आ रहा है। उन्होंने ने बताया की उनको चिवड़ा का नाश्ता दिया जा रहा है बहुत लेट सिर्फ नाम मात्र के लिए और खाना भी पेट भर नहीं दिया जा रहा है दो भाई रह रहे छोटे भाई ने कहा की इतना कम खाना दिया जा रहा है कि मैंने अपने हिस्से का खाना को बड़े भाई को दे दिया जो की कल से भूखा था उन्होंने कहा की बारिश के कारण मच्छर भी बहुत है हम लोग को मच्छर काटने से मलेरिया भी हो सकता है कही ऐसा ना हो की सरकार हमारे जान बचाने के चक्कर में उल्टा जान ना चली जाए मच्छर और भूख से यही कारण है की आए दिन आपको सुनने को मिलता है की कोरेंटाइन सेंटर से लोगों की भागने की खबर आती है उनको अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। क्या इनके खाना खुराकी में भी पैसा बचाने का झोलझाल चल रहा है क्या इसके पैसे अधिकारी अपने पॉकेट से दे रहे हंै और अगर सारे खर्चे सरकार वहन कर रही है तो इनको भूखे पेट क्यो रखा जा रहा है पूरी व्यवस्था मुहिम क्यों नहीं कराई जा रही है जब घर से ही मच्छरदानी खाना आना है तो कोरेंटाइन क्यों ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here