Home समाचार धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र की बेटियों ने पढ़ाई में लहराया परचम

धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र की बेटियों ने पढ़ाई में लहराया परचम

99
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ । शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती क्या शहर क्या गाँव हर जगह शिक्षा की अलख जगाई जा सकती है। इस वाक्या को धरमजयगढ़ के वनांचल क्षेत्र की बेटियों ने पूरा कर दिखाया। हाई स्कूल बाकारूमा में अध्य्यन कर रही चूल्हा खोल की छात्रा कु जीवंती राठिया पिता मोहित राम ने 10 वीं की परीक्षा में 93.5% अंक प्राप्त की है। वहीं कु होलिका राठिया पिता शुभनाथ राठिया ने हाई स्कूल बाक़ारूम से 12 वीं की परीक्षा 77.8% अंकों से उत्तीर्ण की है। दोनों छात्राओं ने जिले में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर यह साबित कर दिखाया कि कम सुविधा में भी मेहनत कर सफलता अर्जित की जा सकती है। वहीं दोनों छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं परिवार वालो को दी है। उनकी इस सफलता का आसपास के इलाकों में जमकर प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here