Home समाचार सुविधाओं का अभाव नगर पालिका शिवपुर में सफाई कर्मी बरसात में भीग...

सुविधाओं का अभाव नगर पालिका शिवपुर में सफाई कर्मी बरसात में भीग भीग कर कार्य करने को मजबूर

68
0

करिया-जोहार छत्तीसगढ़। चरचा कॉलरी में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले महिलाओं को बरसात का मौसम में भी बरसाती रेनकोट अभी तक नहीं दिया गया है इस बरसात में भीगते हुए , सफाई कर्मी कचरा उठाने को मजबूर। सफाई कर्मियों द्वारा बरसात में भी कर कार्य करने पर महिलाओं का तबीयत खराब होने का डर सता रहा है सफाई कर्मियों ने बताया की कार्य मे नहीं जाने पर वेतन कट जाएगा तो परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक संकट आ जाएगा।
सफाई कर्मियों द्वारा बताया गया की सुपरवाइजर द्वारा सफाई कर्मियों को उल्टा सीधा बोला जाता है महिलाएं कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारियों को भी बताने की कोशिश किया मगर नगर निकाय की ओर से अनदेखा किया जाता है।नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लाकड़ा से हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया कि प्रतिवर्ष कार्य करने के लिए सारी सुविधाएं दी जाती है, इस वर्ष भी बरसाती रेनकोट अन्य सफाई कार्य में दिए जाने वाले उपकरण की खरीदी की गई है नगरीय निकाय में समाना जाने पर वितरण तत्काल किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी बीमारी के कारण नगरीय निकाय मैं पैसे की कमी होने के कारण थोड़ी देरी हुई है कोरोना काल में लगातार मास्क यह सेनीटाइजर का वितरण नगर निकाय द्वारा किया गया है सफाई कर्मियों की भी समस्याओं को जल्द दूर कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here