Home समाचार पत्थलगांव के किलकिला मंदिर में शुरू हुई पूजा, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पत्थलगांव के किलकिला मंदिर में शुरू हुई पूजा, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

85
0

पत्थलगांव-जोहार छत्तीसगढ़। देश में कोरोना वायरस के महामारी से वचाव के लिए सरकार ने पूजन व शुभकार्य करने पर सभी मंदिरों पर पावंदी लगा दी थी । वही छत्तीसगढ़ में अनलॉक वन में लगभग 78 दिनों के बाद सभी मंदिरों को सोमवार से खोलने का आदेश निर्गत होते ही पत्थलगांव के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम मंदिर में सोमवार से सरकार के आदेशानुसार मंदिर परिसर को खुलने के बाद विधिव्यवस्था के साथ कोविड- 19 में सोशल डिस्टेंस पालन करने साथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही । वही श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन किया। अनलॉक 1 शुरूवात के पहले दिन किलकिलेश्वर धाम के प्रसिद्ध शिव मंदिर में श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर मे जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओ कतार लगी रही। इससे पहले नहाने वाले श्रद्धालुओ के लिए किलकिला के मांड नदी में स्नान कर सोमवार की सुबह यहां मांड़ नदी के तट पर नहाने धोने के बाद श्रद्धालुओ ने जल चढाया । यहां के किलकिलेश्वर धाम मे जल चढ़ाने नारायणपुर, गोलाबुढ़ा, लिपती, कापू, ईला, मदनपुर से लोग पहुंचे । उनके द्वारा विधिवत भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद पानी व दूध से जलाभिषेक किया गया।
मंदिरों के देवी देवताओं को पूजा अर्चना किया। यहां के प्राचीन शिव व सत्यनारायण मंदिर मे सुबह से ही महिलाओ द्वारा धतुरा का फूल व फल चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश की जा रही थी। ज्ञात हो की कोरोना महामारी को लेकर सभी धार्मिक स्थल पर पाबन्दी होने से श्रद्धालु का मायूसी थी जिसे सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने देश मे कोरोना महामारी को भगाने की पार्थना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here