कोरिया:- मनेंद्रगढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा नियुक्त किए गए राजनैतिक सलाहकार एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के पद पर पदस्थ कृष्ण मुरारी तिवारी जायसवाल द्वारा क्षेत्रीय विधायक द्वारा उनकी सलाह को लगातार नजर अंदाज करने तथा विधायक बनने के 18 माह बीत जाने के पश्चात भी जनहित में कोई भी विकास कार्य न करने की बात कहते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुए क्षेत्रीय विधायक को पत्र प्रेषित किया गया है। विचारणीय बात यह है की क्या विधायक विनय जायसवाल द्वारा नियुक्त किए गए सभी प्रतिनिधि और पदाधिकारी केवल मूकदर्शक बने रहने के लिए ही नियुक्त किए गए हैं ? वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण मुरारी तिवारी द्वारा राजनैतिक सलाहकार एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के पद से इस्तीफा देने की बात ने क्षेत्र में तूल पकड़ लिया है। उनके आवेदन को सोशल मीडिया पर तथा व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर शेयर किया जा रहा है ।
पत्र में श्री तिवारी ने लिखा है कि विधायक द्वारा उन्हें मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपना राजनैतिक सलाहकार एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के रूप में नियुक्त किया गया था परंतु इतने जिम्मेदार पद पर नियुक्त करने के बाद भी मेरी बातों अथवा सलाखों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाता रहा है मेरे द्वारा मनेंद्रगढ़ नगर विकास हेतु दिए गए सलाह को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है तथा आपके द्वारा विधानसभा चुनाव के समय नगरपालिका क्षेत्र की जनता को विकास के संबंधित विभिन्न तरह के आश्वासन दिए गए थे किंतु 18 माह बीत जाने के बाद भी आज तक आपके द्वारा नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में विकास के अंतर्गत एक भी कार्य नहीं किया गया है जिस से मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के क्षेत्र में जनता में रोष व्याप्त है तथा आए दिन मुझे जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आप की छवि के साथ-साथ मेरी छवि भी जनता के बीच लगातार धूमिल हो रही है जिससे मैं काफी आहत होकर त्यागपत्र दे रहा हूं।