Home समाचार रैरुमा में मिला कोरोना का मरीज…. पूरा इलाका हुआ सील … ग्राउंड...

रैरुमा में मिला कोरोना का मरीज…. पूरा इलाका हुआ सील … ग्राउंड ज़ीरो से स्पेशल रिपोर्ट

75
0

गुरुचरण सिंह, जोहार छत्तीसगढ़ ।

धरमजयगढ़रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार पुष्टि की जा रही है।वही धरमजयगढ़ के रैरुमा कॉरेन्टाइन सेंटर में आज एक नए मरीज के सामने आते ही पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। रैरुमा स्थित कॉरेन्टाइन सेंटर के आसपास के इलाके के 5 सौ मीटर के क्षेत्रफल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।इसके अलावा गांव का माहौल भी दहशत में है। और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।


आबादी इलाके के राहत शिविर में मिला मरीज


अब हम आपको बताते हैं कि गांव मे जिस शासकीय भवन में कॉरेन्टाइन सेंटर बनाया गया है वह पूरी तरह आबादी क्षेत्र है।संकरी सीसी रोड पर एक दूसरे से सटे हुए मकान है ऐसे में लोगों के दिलो दिमाग में तमाम तरह की बातें आ रही है जिससे भय का वातावरण बना हुआ है। गांव के कोटवार, सचिव और पुलिस की टीम पूरे इलाके की निगरानी कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक कोविड 19 के संक्रमित इस मरीज को इलाज के लिए ले जाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। रैरुमा से पाजेटिव पाया गया यह प्रवासी मजदूर भी महाराष्ट्र के मुंबई से आई है। और कॉरेन्टाइन के दौरान इसकी जांच की गई जिसमें उक्त मजदूर कोविड 19 से संक्रमित पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here