धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़-
धरमजयगढ़ थाने की लेडी टीआई यानी कि महिला थानेदार मनोरमा कुर्रे और धरमजयगढ़ एसडीपीओ सुशील कुमार नायक की टीम ने आज एक ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं होती ऐसे में इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में धरमजयगढ़ पुलिस की सराहना की जा रही है।मामला है धरमजयगढ़ थाने के सिसरिंगा का जहा आज एक विक्षिप्त युवक सिसरिंगा में लगे हाईटेंशन टावर के अंतिम छोर तक चढ़ गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी बेहतरीन सूझबूझ के साथ धरमजयगढ़ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए रायगढ़ एसपी के निर्देश पर विधुत विभाग के पावरग्रिड की मदद से इस पागल युवक को रेस्क्यू टीम बनाकर सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम तक पहुचाया। जिसके बाद विक्षिप्त युवक को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल चेकअप के लिए ले जाया गया। इसके अलावा बड़ी बात यह है कि हाईटेंशन विधुत की सप्लाई कर रहे इस टावर के टॉप पर चढ़ने वाले इस विक्षिप्त को ना तो कही करंट लगा और ना ही किसी प्रकार की चोटें आई।
कैसे दिया इस ऑपरेशन को अंजाम
लगभग 3 माह पूर्व सिसरिंगाके माँझीराम उरांव की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और इसके बाद से ही मानसिक रूप से विचलित हो चुके माँझीराम ने गांव के सबसे बड़े हाइटेंशन वोल्टेज की सप्लाई तार के टावर पर चढ़ने का फ़ैसला क्यो लिया इस बात को उसके दिमागी सन्तुलन से जोड़कर देखा जा रहा है।हालांकि मामले की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टॉवर के टॉप पर चढ़े विक्षिप्त को उतारने की कोशिश में लगी लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देखकर युवक विचलित हो जाता फिर धरमजयगढ़ पुलिस ने वहां से पहले भीड़ हटाया औऱ विक्षिप्त युवक मांझीराम उरांव की माँ को बुलाया फिर किसी तरह मना बुझाकर उसे उतारा। लेकिन जैसे ही माँझीराम टॉवर से उतरा अपनी माँ की गोद से छीनकर अपने बच्चे को कुँवा में फेंकने दौड़ा किन्तु एन वक़्त पर पुलिस ने बच्चे को बचा लिया।