लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। पूरा विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण की मार झेल रहा है वही कोविड 19 में अपनी जान में जोखिम डाल कर देश सेवा के जज्बा लिए ड्यूटी कर रहे है प्रशासनिक अमले जिनमें विशेष तौर पर स्वास्थ विभाग का अमला, पुलिस विभाग, के साथ प्रशासन की टीम की भूमिका महामारी के दौरान काफी सराहनीय रही हैं, कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर लगातार हिदायत दी जा रही है जिनमें प्रमुख तौर पर बार बार साबुन से हाथ धोना, सेनीटाइजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क लगाना तथा अनावश्यक घर से बाहर ना निकलना इत्यादि उपरोक्त सभी गतिविधियों के अनुपालन हेतु प्रशासनिक टीम भरसक प्रयास कर रही है हालांकि इनके अनुपालन हेतु पुलिस प्रशासन को भी काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा हैं लैलूंगा अंचल में भी प्रशासन की टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है जिसमें पुलिस विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अमले की भूमिका काफी सराहनीय मानी जा रही है। विगत कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक, लैलूंगा थाना प्रभारी किरण गुप्ता व उनकी टीम, एस डी एम अभिषेक गुप्ता तहसीलदार अनुज पटेल, बी एम ओ एस एन उपाध्याय के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला,सीएमओ सीपी श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत की टीम पिछले 2 महीने से कोविड 19 में अपने जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान ही पुलिस की टीम तथा नगर पंचायत की टीम ने जरूरतमंदों को राशन वितरण किया था इसके अलावा विगत दिनों पूर्व लैलूंगा विकासखंड अंचल के करवारजोर, चिरईखार सहित कई गांव में भारी ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई थी इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने काफी मदद करते हुए तकलीफ में फंसे जरूरतमंदों को चावल सहित खाद्य सामग्री वितरण की थी। इस दौरान सोमवार को पुलिस विभाग की टीम द्वारा पुलिस थाना लैलूंगा में एसडीओपी सुशील नायक तथा थाना प्रभारी किरण गुप्ता की उपस्थिति में नगर के प्रबुद्ध जनों व व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोविड19 के दौरान प्रशासनिक तालमेल से कार्य कर सहयोग करने की अपील की।एक ओर भी आप इंसान अपने घरों में रहने को कतरा रही है वही जान जोखिम में डालकर घर से दूर ड्यूटी निभा रहे इन कर्मवीरों की कार्यप्रणाली काफी सराहनीय है।