धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम पढ़ाई तुंहर दुआर अंतर्गत राज्य के सभी पहली से लेकर 12वीं के बच्चें मोबाईल के माध्यम से शैक्षिक गतिविधि कर सीखेंगे पूरा देश कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है, ऐसे ही स्थिति में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए है, बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिऐ स्कूल शिक्षा विभाग का एक अभिवन पहल जिसके अंतर्गत विकास खण्ड धरमजयगढ़ में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर. सिदार के मार्ग दर्शन में ब्लॉक नोडल रवि शंकर सारथी एवं ब्लॉक के उत्कृष्ट चयनित शिक्षकों द्वारा वेब एक्स मोबाईल ऐप्प के माध्यम से सभी संकुल के नोडल संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को विस्तार से चर्चा कर बताया जा रहा है सर्वप्रथम बच्चे का पंजीयन, शिक्षक का पंजीयन ग्रुप बनाकर वर्चुवल क्लास संचालन करने इसमें जो भी परेशानियॉं हो रही हैं पूरी टीम के साथ एक – एक शिक्षक को उनके समस्या का समाधान कर इस कार्यक्रम को सत् प्रतिशत् सफल बनाने के लिए एवं इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य एवं हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी पदस्थ शिक्षकों का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, सभी संकुलों में संकुलों को जोड़कर वी.सी. के माध्यम से नए – नए तरीके अपनाकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बच्चों को इसका लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में राज्य स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप विकासखण्ड के शिक्षकों द्वारा शिक्षण सामग्री हेतु वीडियो, आडियो, पी.डी.एफ. तैयार कर cgschool.in अपलोड कर दिया गया है, जिला शिक्षा अधिकारी मनिन्द्र श्रीवास्तव, जिला मिशन समन्वयक आर.के. देवांगन सहायक जिला मिशन समन्वयक बी. पटेल, वी.के. पटेल द्वारा भी विकास खण्ड धरमजयगढ़ के नोडल एवं समन्वयक आवश्यक वी.सी. रखकर किया गया सभी प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं से इस योजना का लाभ सत् प्रतिशत् छात्रों तक पहुंचे इसके लिए पंजीयन से लेकर के बच्चों तक मोबाईल के माध्यम से पठन सामग्री गृह कार्य कैसे पहुंचे बच्चा कैसे उसे देखें देखने के बाद गृह कार्य कर पुनः शिक्षक को वापस करें इस सभी बिन्दुओं पर आवष्यक चर्चा किया गया है। वर्तमान में विकास खण्ड स्तर एवं संकुल स्तर पर 50 लाईव क्लास संचालित हो चुका है जिसमें लगभग 3000 षिक्षक एवं छात्र लाभान्वित हुए हैं, छात्रों के द्वारा बहेबीववसण्पद में गृह कार्य एवं एसाईमेंट किया जा रहा है और संबंधित षिक्षकों द्वारा उस गृह कार्य एवं एसाईंमेंट को जॉंच कर पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। शासन के इस पहल को आगामी षिक्षा सत्र् में भी जारी रखा जावेगा। विकास खण्ड स्तर पर स्कुल षिक्षा विभाग के महत्वकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन के लिये आर.पी. यादव, अजीत नायक, बृजेष द्विवेदी, जसवंत राठिया, शषिकांत बाथम, आषीष अग्रवाल, सपन मंडल, सूरज मंडल, निरंजन पटेल एवं मुकेष डनसेना के द्वारा बच्चों तक लाभ पहुंचे इसके लिए प्रयास की जा रही है।