प्रकाश मिश्रा, जोहार छत्तीसगढ़।
कुनकुरी। 16 मई 2020 की शाम जोगेंद्र यादव एवं उसके परिवार के लिए भारी पड़ गई शाम के समय जोगेंद्र यादव ग्रामीण फरसाबहार रनयी ग्राम पंचायत का व्यक्ति जब रोथो राम के घर खेत में पानी पटाने की समस्या को लेकर बात करने को क्या गया उसी वक्त फरसाबहार पुलिस की टीम आ धमकी और पुलिस टीम ने जोगेंद्र यादव को घर से बाहर क्या देखा टूट पड़ी और जोगेंद्र यादव को लाठी ठंडे लात घुसो की बरसात कर दी जोगेंद्र यादब को समझ नही आया कि मैंने कौन सा ऐसा गुनाह कर दिया। जोगेन्दर यादव के ऊपर फरसाबहार पुलिस की टीम ने लाठी डंडो से अधमरा कर चलती बनी जोहर छत्तीसगढ़ ने जब मामले की पूरी जानकारी उनके बड़े भाई लक्ष्मण यादव से बात की तो पूरी जानकारी दी लक्ष्मण यादव ने फरसाबहार पुलिस के पास घटना को बताया। भईया लक्ष्मण यादव पुलिस के पास घटना की जानकारी देने जाना है लेकिन विधायक ud और कांग्रेस जिला अध्यक्ष को जानकारी दे चुका है इस मामले में जब विधायक ud मिंज से बात की तो उनका कहना था कि ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए किसी को बक्सा नही जाएगा।
इस मामले को लेकर हमने जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर यादव से बात की तो उनका कहना था कि निरीह ग्रामीण के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट फरसाबहार पुलिस ने किया है उसकी जानकारी लक्ष्मण यादव ने मुझे दी है मैं पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ और कार्यवाही निश्चित ही होगी।
इस मामले पर हमने जब asi फरसाबहार से बात की तो उनका कहना था कि जोगेंद्र यादव लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था थाने के मुंशी द्वारा मौके पर पहुंच कर कारवाही की गई।