जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरूमा चौंकी से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है, नवरात्र के पहला दिन ही गौ कशी का मामला उजागर हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चरखापारा के उरांव बस्ती में कुछ लोगों द्वारा एक गौवंश की हत्या कर मांस बनने के मामले में रैरूमा चौंकी पुलिस द्वारा तीन आरोपी को पूछताछ के लिए चौंकी लाया गया है। आज ग्रामीणों को पता चला कि उरांव बस्ती में मांस खाने के लिए गौ हत्या किया गया है। खबर लगते ही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रैरूमा चौंकी को दिया गया। चौंकी पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कान घटना स्थाल पर जाकर विनोट खेस, अर्जून लकड़ा और अभित तिर्की को गिरफ्तार कर चौंकी लाया गया है। चौंकी पुलिस का आरोपियों से पूछताछ जारी है। गौ कशी के मामले में हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।