जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
शराबी चालक ने नायाब तहसीलदार उज्जल पाण्डेय की कार को ठोकर मारी दी, ठोकर से कार के एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना कापू रोड की है नायाब तहसीलदार उज्जल पाण्डेय धरमजयगढ़़ से कापू की ओर जा रहे थे। वहीं एसकेएस कंपनी का हाईवा कापू की ओर से धरमजयगढ़ आ रहा था तभी मांड नदी के पास दोनों की भिड़त हो गया है, शराबी चालक ठोकर मारकर भाग रहा था, तहसीलदार का चालक क्षतिग्रस्त कार से पीछा करते हुए शंकर मंदिर के पास पकड़ा। बताया जा रहा है कि ठोकर से कार में सवार तहसीलदार एवं अन्य को हल्का चोंट आई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमला पुसाम अपने स्टाप के साथ पहुंची और दुर्घटना करने वाले चालक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।
वाहन चालक की कर दी जोरदार ठोकाई
चालक ने बातया कि मैं धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था और कार धरमजयगढ़ से कापू की ओर जा रहा था। मांड नदी के पास मेरे गाड़ी के पीछे चक्का से कार रगड़ा गया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद कार में सवार लोगों ने मुझे बहुत मारपीट किया है, मार से मेरे शरीर में कई जगह चोट आया है। हाईवा चालक ने आगे बताया कि दुर्घटना इसलिए हुआ है कि ना तो कार ने साइड दिया और न मैं गाड़ी को साइड किया हूं इसलिए दुर्घटना हो गया है।
तेज रफ्तार से हो रहा दुर्घटना
मजेदार बात है कि धरमजयगढ़ में ओवर लोड और बेलगाम रफ्तार से हाईवा चलने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रहा है। हम आपको बता दे कि नगर के बीचों बीच से फ्लाई एश और गिट्टी लोड वाहन बेलगाम होकर सैकड़ों वाहन रोज चलाते हैं, लापरवाह चालक के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं, आज भी तहसीलदार की वाहन को ठोकर मारने वाला चालक नशे में था, नशे में होने के कारण दुर्घटना हुआ है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि निर्दोष असमय काल के मुहं में न समाये।