जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ कालोनी में हर साल की तरह इस साल भी काली पूजा का आयोजन किया गया है, काली पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया गया लेकिन कुछ शरराथी लोगों ने रात 2 बजे के आसपास गाड़ी रोक चंदा के नाम पर चालकों से मारपीट करने का मामला थाना पहुंचा है। बताया जा रहा है कि भारतमाला परियोजना में काम करने वाली कंपनी डीबीएल की गाड़ी रोक कर ट्रक चालक से गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट किया और ट्रक में तोडफ़ोड़ किया है, वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने मारपीट की घटना की जानकारी अपने कंपनी के कर्मचारियों को दिया, उसके बाद डीबीएल कंपनी द्वारा धरमजयगढ़ पुलिस थाना में इसकी शिकायत करने पहुंचे हैं। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा काली पूजा समिति के सदस्यों को थाना बुलाकर घटना में संलिप्त लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।