जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बीते चार दिन से रायगढ़ रोड पूरी तरह जाम लगा हुआ है दिन में एकाद घंटे के लिए जाम खुल गया हो तो बहुत बड़ी बात है। जिला रायगढ़ आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन चार दिन से लगातार हो रहे सड़क जाम पर, जाम किसी तरह खुलवाया जाये इसके लिए कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज भी रोड जाम पड़ा है, हम आपको बता दे कि नागदरहा और कोसमघाट के बीच लोक निर्णाण विभाग के ठेकेदार द्वारा दो पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण शुरू करने से पहले ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे खेत में परिवर्तित मार्ग बनाया गया। परिवर्तित मार्ग से गाडिय़ां आना जाना कर रहे थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा परिवर्तित मार्ग बनाने में किसी भी प्रकार का नियमों का पालन नहीं किया गया जिसका नतीजा है कि परिवॢतत मार्ग में लगातार गाडिय़ां फंसता जा रहा है।
जाम स्थल पर नहीं पहुंच रहे अधिकारी-कर्मचारी
कई-कई घंटों मुख्य मार्ग जाम रहने के बाद भी जाम स्थल पर किसी भी अधिकारी या ठेकेदार नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण कई घंटों तक परिवर्तित मार्ग में गाडिय़ां फंसा रहता है। एक ट्रक चालक ने बताया कि परिवर्तित मार्ग में इनका ट्रक को लगभग 20 घंटे से फंसा हुआ है, ट्रक चालक द्वारा किसी तरह सड़क में फंसे इनका ट्रक निकल जाए इसके लिए वाहन चालक ठेकेदार द्वारा बनाए कैम्प में जाकर ठेकेदार के लोगों के पास जाकर बहुत गुहार लगाई। लेकिन ठेकेदार के लोगों ने साफ मना कर दिया कि हम किसी प्रकार की कोई मदद नहीं कर सकता।
जब तक मौसम नहीं खुलेगा तब तक सड़क सुधारना मुश्किल है- इंजीनियर खुंटे
कई दिनों तक सड़क जाम होने के बारे में लोग निर्माण विभाग के इंजीनियर खुंटे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मौसम बहुत खराब है और कई दिनों से बारीश हो रहा है जिसके कारण परिवर्तित मार्ग से ओवरलोड फ्लाईएश वाहन चल रहे हंै जिसके कारण गाडिय़ां फंसते जा रहे हंै। जब तक मौसम साफ नहीं होता है तब तक परिवर्तित मार्ग सुधार पाना बहुत मुश्किल है।