जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
नवागढ़ विधानसभा के अंधियारखोर, पड़कीडीह, छेरकापुर के सड़कों पर सुबह से साम तक मावेशी का रहते हैं। कब्जा बड़े गाड़ी व मोटरसायकिल वालों को होता है आने जाने में परेशानी पशु मालिक भी जिम्मेदार हैं मावेशियों से हित साधनों के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है। जैसे मावेशियों से उनका कोई नाता न हो किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बाद मावेशियों मालिक मुआवजा के लिए जानवरों पर दावा करते हैं ग्राम के सड़कों पर घूमते आवारा मावेशी वाहन चालाकों व राहगीरों के लिए खतरा बन सकता है यह समस्या अंधियारखोर, पड़कीडीह, छेरकापुर व नवागढ़ मार्ग रोड पर दिखाई देती है बरसात शुरु होने के बाद भी सड़क पर मावेशियों का जमावड़ा बड़ गया है आये दिन होते रहते हैं हादसे नवागढ़ मार्ग रोड में साम होते ही मवेसियों का डेरा सड़क पर लग जाता है मोटरसायकिल में चलने वालों को भी बहुत ही परेशानी होती है अंधियारखोर,पड़कीडीह से नवागढ़ मार्ग रोड पर बीचो-बीच सड़क पर ऐसे घूम रहे हैं मावेशी।