Home छत्तीसगढ़ लाखों की गबन करने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के 2...

लाखों की गबन करने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के 2 अधिकारी गिरफ्तार

567
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
प्रार्थी शरद चंद्र गांगने शाखा प्रबंधक शाखा सीओडी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मौदहपारा रायपुर ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा सीओडी में शाखा प्रबंधक के पद पर 18 मई 2023 से पदस्थ है। बैंक की विजिलेंस सेल द्वारा 23 अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सीओडी में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता एवं शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत अमानत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था। जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे, चन्द्रशेखर डग्गर कलि एवं संजय कुमार शर्मा पूर्व सहायक लेखापाल शाखा सीओडी द्वारा मिली भगत करके अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के खातों को नाम कर एवं अन्य खातेदारों के खातों से अत्याधिक राशि का आहरण करके आर्थिक अनियमितता कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। इस प्रकार अरूण कुमार बैसवाडे सहायक लेखापाल सेवानिर्वित्त, चंद्रशेखर डग्गर तथा शाखा में पूर्व पदस्थ सहायक लेखापाल संजय कुमार शर्मा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान मिलीभगत कर विभिन्न खातों में गड़बड़ी कर फ र्जी तरीके से अपने-अपने स्वयं के खाते में बहुत बड़ी राशि जमा एवं आहरण कर अमानत में खयानत कर विभिन्न प्रकार की आर्थिक अनियमितता बरतते करीबन 52 लाख रूपये का गबन किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 200/23 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली,योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित अन्य बैंक कर्मियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
अरूण कुमार बैसवाडे पिता स्व.मिठाईलाल बैसवाड़े उम्र 66 साल निवासी अमलीडीह बरडिय़ा बिहार डीपी होम के सामने थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, संजय कुमार शर्मा पिता नंद कुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बढ़ई पारा झण्डा चौक के पास जोरा पारा थाना मौदहापारा रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here