Home छत्तीसगढ़ स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से हो रहा सड़क दुर्घटना, फ्लाईएश परिवाहन करने...

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से हो रहा सड़क दुर्घटना, फ्लाईएश परिवाहन करने वाली डंपर की ठोकर से एक की मौत …

823
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ रोड में बेलगाम दौड़ रही डंपर की वजह से राहगिर परेशन हो रहे हैं। और इन बेलगाम सड़क पर दौड़ रही डंपर पर किसी का नियांत्रण नहीं है, जिसकी वजह आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। 21 जून को धरमजयगढ़ के लिए काला दिन रहा अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कई सड़क दुर्घटना के शिकार मरीज अस्पताल ईलाज के लिए आये। स्थानीय प्रशासन सड़क पर दौड़ रही बेलगाम वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ओवार लोड फ्लाईएश लेकर सड़क पर दौड़ रही डंपर की वजह से लोगों को सड़क पर चलना दुर्भर हो गया है। ओवरलोड के कारण पूरी सड़क पर फ्लाईएश ट्रक से गिरता रहता है ट्रक से गिरे फ्लाईएश लोगों के लिए जी का जंजाल बन रहा है।

oppo_0

एक दिन में किया दो एक्सीडेंट

फ्लाईएश परिवाहन करने वाली ट्रक ने एक दिन में दो एक्सीडेंट किया है जिससे एक की मौत हो गई है तो दूसरे का ईलाज चल रहा है। धरमजयगढ़ में चारों ओर सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण सड़क पर सैकड़ों ट्रक बेलगाम होकर दौड़ रही है, 21 जून को नीचेपारा में विनायक और पत्थलगांव की ओर से फ्लाईएश खाली कर आ रही ट्रक के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया, जिसमें विनायक कंपनी की गाड़ी का चालक बूरी तरह ट्रक में फस गया था जिससे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा भारी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया, यहा घटना दोपहर का है तो वहीं रात लगभग 7 बजे के आस पास फिर एक बार फ्लाईएश खाली कर पत्थलगांव की ओर से आ रही एक ट्रक चालक ने एक मोटरसायकल सावर को ठोकर मार कर फरार हो गया इस हादसा में मोटर सायकल चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

कब होगी ओवरलोड फ्लाईएश वाहन पर कार्यवाही?

स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि लोवरलोड फ्लाईएश लेकर चलने वाली ट्रक पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं का निदान करें। फ्लाईएश परिवाहन करने वाली गाडिय़ां लोवरलोड होने के कारण सड़क में फ्लाईएश गिरता रहता है, और फ्लाईएश दिन भर उड़ता रहता है जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो रहे हैं। फ्लाईएश लेकर चलने वाली गाडिय़ों का रफ्तार भी बहुत अधिक होता है जिसके कारण सड़क हादसा भी अधिक हो रहा है स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि बेलगाम रफ्तार एवं ओवरलोड चलने वाली वाहनों पर चेंकिग की कार्यवाही करते हुए इनके रफ्तार पर लगाम लगये ताकि राहगिरों को होने वाली परेशानियों का समाधान हो सके। अब देखना है कि क्या स्थानीय प्रशासन लोगों को हो रही परेशानियों का समाधान करेंगे या फिर ऐसा ही सड़क पर मौत बनकर बेलगान दौड़ता रहेगा मौत का ट्रक?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here