Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़,बरमकेला मार्ग पर जलती हुई दौड़ रही थी ट्रक कोहनी मुड़ान से...

सारंगढ़,बरमकेला मार्ग पर जलती हुई दौड़ रही थी ट्रक कोहनी मुड़ान से जलते हुए माथा तालाब वन विभाग बैरियर पहुंची, 1 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग, बरमकेला से पानी टैंकर और सारंगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड

192
0

जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
सारंगढ़,बरमकेला मार्ग के घाटी में जलती हुई ट्रक को चलते देख लोगों की रूह कांप गई। लगभग 4 किलोमीटर तक जलती हुई ट्रक रोड पर दौड़ रही थी। बरमकेला घाटी में कोहनी मुड़ान से माथा तालाब के पास स्थित वन विभाग के बैरियर के पास जाकर रुकी और वहा पर स्थित हैंडपंप से आग बुझाने की असफल कोशिश की गई। मामले की जानकारी होने पर बरमकेला से पानी टैंकर भेजा गया किंतु अपर्याप्त था। वही मामले की जानकारी सारंगढ़ नगर पालिका को दिया गया तथा तत्काल फायर ब्रिगेड वहा पहुंची और सभी ने मिलकर आज बुझाया। लेकिन 1 घंटे तक जलती ट्रक से आवागमन पर विराम लग गया था।

चालक ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 13 एके 4346 खरसिया के बजरंग अग्रवाल का है तथा सीमेंट खाली करने सारंगढ़ की ओर गया था। खाली ट्रक वापस आ रही थी। उसको कोहनी मुड़ान के पास ज्ञात हुआ कि टायर जल रहा है किंतु वहा पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से वह जलती हुई ट्रक को चलाते हुए तालाब के पास तक गया। ट्रक के लगभग 12 टायर जल गए और पीछे डाला भी जल गया। थाना बरमकेला के टीम और थाना प्रभारी विजय गोपाल, वन विभाग के हीरालाल नायक और सहयोगी के साथ सारंगढ़ फ ायर ब्रिगेड टीम के संजू यादव और सुनील पांडे ने आग पर काबू पाने में विशेष प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here