Home छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से भेंटकर सौंपा...

बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से भेंटकर सौंपा ज्ञापन

243
0

जोहार छत्तीसगढ़ कसडोल।
बीते शनिवार को बसपा ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा से भेंटकर बलौदाबाजार जिला परिसर में दिनांक 10 जून 2024 को असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी आगजनी एवं तोड़ फोड़ की घटना के कारण निर्दोष सतनामी समाज के लोगों को पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी, अमानवीय व्यवहार के साथ मारपीट, प्रताडऩा पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में श्याम टंडन प्रदेशाअध्यक्ष बसपा छग दाऊराम रत्नाकर पूर्व विधायक, दूजराम बौद्ध पूर्व विधायक, लाल साय खूंटे पूर्व विधायक, इंन्दू बंजारे पूर्व विधायक, इंजीनियर रामेश्वर खरे पूर्व विधायक, ओपी बाचपेई पूर्व प्रदेशाअध्यक्ष उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पूर्णतया निष्पक्ष नहीं है, वास्तविक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और बेकसूर एवं निर्दोष लोगों को जान बुझकर पकड़ा जा रहा है। कांग्रेस बीजेपी के राजनीतिक वार का शिकार निर्दोष सतनामी समाज को बनाया जा रहा है। उक्त घटना पूर्णतया सुनियोजित राजनीतिक षडय़ंत्र का परिणाम है। सतनामी समाज के शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन में गैर सतनामी राजनीतिक नेताओं एवं उनके राजनीतिक कार्यकर्ता व षडय़ंत्रकारी घुसपैठियों ने सतनामी समाज को बदनाम करने के नियत से घटना को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांच कमेटी बैठाये जाने के बावजूद कांग्रेस व बीजेपी अपनी अपनी पार्टी की ओर से जांच कमेटी बनायीं है। जब तक तीनो जांच कमेटीयों का निष्पक्ष रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों के साथ धर पकड़ एवं मारपीट की कारवाई तत्काल बन्द किया जाना चाहिए और किस किस को जांच के आधार पर कौन कौन दोषी पाए जाते हंै उन्ही दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की वर्तमान परिस्थिति में सतनामी समाज में भय एवं आतंक के साथ आक्रोश का वातावरण व्याप्त है। सरकार आपसी सदभावए प्रेम भाईचारा का वातावरण पैदा करें। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ 18 जून 2024 से गांव गांव में जन सम्पर्क कर भय एवं दहशत के वातावरण को समाप्त करने तथा आपसी सदभाव बनाये रखने हेतु । आत्मसम्मान यात्रा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here