जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
पारदर्शी तरीके से कार्य करने वाले अधिकारियों को सूचना के अधिकार के तहत आवेदक को प्रमाणित दस्तावेज देने से क्यों छूट रहे पसीने पूरा मामला बेमेतरा जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की है जहां पर आवेदक द्वारा आवेदन लगाकर सत्य प्रतिलिपि चाही गई थी। जिसमें विभागीय अधिकारी के द्वारा आवेदक को पत्राचार कर संबंधित जानकारी के लिए प्रति पृष्ठ 2 के दर पर 959 पृष्टो का 1 हजार 9 सौ 18 रुपए की राशि आवेदक से 03 अप्रैल 2024 को लेने के बावजूद भी आवेदक को प्रमाणित प्रतिलिपि देने के लिए घुमा रहे हैं। अनुमान लगाया जा सकता है कि आवेदक को प्रमाणित प्रतिलिपि देने से आखिर अधिकारियों को किस बात की डर सता रही है। कभी अधिकारी नहीं है तो कभी हस्ताक्षर नहीं हुआ है तो कभी छुट्टी है साहब नहीं आए हैं आने पर आपको जानकारी उपलब्ध करा देने कह गोल-गोल आखिरकार कब तक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग बेमेतरा सवालों के घेरे में विभाग पर आने पर नदारत रहते हैं अधिकारी आवेदक को संतुष्टप्रद जवाब क्यों नहीं दे पा रहे।
्र
* रायपुर से सर आते हैं आप कल आना दोपहर को फिर जानकारी ले लेना।
कुर्रे,खाद्य औषधि प्रशासन विभाग