Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल छाल में चल रहा ब्लास्टिंग अधिकारी की मनमानी, किसी समय कर...

एसईसीएल छाल में चल रहा ब्लास्टिंग अधिकारी की मनमानी, किसी समय कर दे रहे ब्लॉस्टिंग … ब्लास्टिंग से घर में पड़ रहा दरार, टीवी कुलर हो रहा ब्लॉस्ट

529
0

 

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

छाल एसईसीएल की मनमानी के कारण ग्रामणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छाल कोयला खदान में अधिकारियों द्वारा किसी भी समय ब्लॉस्टिंग कर दिया जा रहा है। शासन के नियमानुसार खदान में ब्लॉस्टिंग करने का एक समय निर्धारित किया जाता है, निर्धारित समय पर ही खादन में ब्लॉस्टिंक करना है ना कि किसी भी समय, लेकिन छाल एसईसीएल में दिन में दो बार किसी भी समय ब्लॉस्टिंग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के घरों में दरार पडऩे लगे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि छाल एसईसीएल के खदान के कारण पीने के पानी का भी भारी समस्या हो रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि एसईसीएल कंपनी द्वारा ग्रामीणों को पीने का पानी का कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।

ब्लॉस्टिंग इतना जबदस्त की टीवी कम्प्यूटर हो रहे ब्लॉस्ट

छाल कोयला खदान में इतनी जबरदस्त ब्लास्टिंग किया जा रहा है कि लोगों के घर में तो दरार पड़ ही रहे हैं साथ ही साथ लोगों के इलेक्ट्रनिक सामान भी खराब हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि एक शिक्षण संस्थान में लगे कम्प्यूटर सेट ही इनके ब्लॉस्टिंग के कारण ब्लॉस्ट हो गया है। एसईसीएल की ब्लॉस्टिंग के कारण छाल, ऐडू क्षेत्र के कई ग्रामीणों के घर में बड़े-बड़े दरार पड़ गये हैं।

अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं

छाल एसईसीएल खदान में नियम विरूद्ध किये जा रहे ब्लॉस्टिंग के संबंध में ब्लॉस्टिंग अधिकारी सरोज नायक से उनके मोबाईल नंबर में बात करने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए फोन काट दिया, दूबारा फोन करने पर उनके द्वारा फोन रिसिव नहीं किया गया है। ब्लॉस्टिंग अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देने के कारण हमारे द्वारा एसईसीएल मैंनेजर डांगी से संपर्क करने पर डांगी भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here