बलौदाबाजार- जोहार छत्तीसगढ़
जिले में आज का दिन बाद ही सुनहरा दिन के रूप में था क्योंकि यह छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार छेरछेरा को लोग आज मना रहे थे और अचानक ही आज एक ऐसी दुखद समाचार मिला कि जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रवान में जहां अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र जहां पर एक बड़ी दुर्घटना घटी और एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने बताया कि कुछ पल तक बीपी का सिग्नल दिखाई दे रहा था उसके बाद वह 5 से 10 मिनट मे ही व्यक्ति की जान चली गई।साथ ही साथ डॉक्टर ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति को लाया गया तब वह होश में नहीं, लगभग 5.45 को आया था उसकी छाती पर गहरा चोट था एक तरफ का छाती धस गया था कई तरह के निशान थे। आखिर वजह क्या थी, किस प्रकार से यह घटना घटी क्योंकि मृत शरीर को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह बहुत ही बड़ी घटना घटी है और यह सीमेंट संयंत्र में काम करते हुए यह घटना घटी, किस तरह के सुरक्षा उपकरण पहने थे, पुरी बात और पुरा कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में प्रकाशन की जाएगी।