Home छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी

4670
0


 जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
नवीन जिला सक्ती 9 सितंबर को अस्तित्व में आया था। दो महिने होने पर 9 नबंवर को पहला आयकर विभाग की कार्यवाही से शहर सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बुधवार को दोपहर 1 बजे पहुंची आयकर विभाग की टीम की कार्यवाही रातभर चलती रही। एवं तीसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर पूरे शहर में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। साथ ही टैक्स चोरी करने वालों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। उनमें भय का माहौल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे 20 गाडिय़ों मे पहुंची आयकर विभाग की टीम ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 7 लोगों के यहां छापेमारी की कार्यवाही शुरू की थी। आयकर विभाग की टीम ने सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल, अनुराग कपड़ा दुकान के संचालक कमलेश अग्रवाल, जमीन कारोबारी जगदीश बंसल, प्रियंका मोबाइल दुकान के संचालक राहुल अग्रवाल और सत्यविद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल के यहां एक साथ छापा मारा है। इनमें से कई लोग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी है।आयकर विभाग की टीम दो दिन से सबसे पूछताछ करती रही। सक्ती शहर मे आयकर विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। आयकर विभाग की इस कार्यवाही से सक्ती शहर सहित जिले मे टैक्स चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। टैक्स चोरी करने वालों के मन मे यह भय साफ दिखाई दे रहा है की कही अगली बारी उनकी ना हो। सूत्रों की माने तो आयकर विभाग की यह कार्यवाही जारी रहेगी। हालांकिए आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले मे स्थानीय मीडिया को किसी भी प्रकार की अधिकृत जानकारी देने से बच रहे है। लेकिन माना यह जा रहा है की आयकर विभाग की यह कार्यवाही टैक्स चोरी करने वालों के लिए किसी सबक से कम नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here